जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री तथा सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति में खडे व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने वाली पार्टी हैै।
समाज के कमजोर वर्ग के घर में भी खुशियों के दीये जले इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर भाजपा योजनाएं बनाती है तथा उन्हें क्रियान्वित भी करती है।
डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘कमल दीया अभियान’ के तहत सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में अनेक लाभार्थी परिवारों के बीच जाकर पार्टी के कैलेण्डर वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि ‘कमल दीया अभियान’ के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता लाभार्थियों के घर जाकर दीपक जला रहे हैं तथा कैलेण्डर वितरित कर रहे हैं।
डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने सुबह बनीपार्क में कांतिचन्द्र रोड, शंकर मार्ग, विजय पथ, शिवमार्ग तथा आसपास के क्षेत्र में जनसम्पर्क किया तथा वार्ड 24 व 25 के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने वार्ड 29 में हनुमान पथ, विवेक विहार, लक्ष्मण काॅलोनी, श्यामनगर, अंहिसा पार्क, संजय काॅलोनी, डेजर्ट इन काॅलोनी, महादेव नगर तथा राजीव काॅलोनी व आसपास के क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क साधा।