Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amit chawda demand cm Resign on Police Recruitment Examination Paper Leak Scandal - गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मद्देनजर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री रूपाणी- अमित चावड़ा - Sabguru News
होम Gujarat गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मद्देनजर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री रूपाणी- अमित चावड़ा

गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मद्देनजर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री रूपाणी- अमित चावड़ा

0
गुजरात पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मद्देनजर इस्तीफा दें मुख्यमंत्री रूपाणी- अमित चावड़ा
Amit chawda demand cm Resign on Police Recruitment Examination Paper Leak Scandal
Amit chawda demand cm Resign on Police Recruitment Examination Paper Leak Scandal
Amit chawda demand cm Resign on Police Recruitment Examination Paper Leak Scandal

जसदन । गुजरात में पुलिस लोकरक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मुख्यमंत्री विजय चावड़ा से इस्तीफा देने की मांग की है।

चावड़ा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी की भी धरपकड़ हुई है। उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के मातहत आने वाले गृह विभाग से जुड़ा है और इसमें सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों और पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी से इसमें सरकारी मिलीभगत की बात भी साफ हो गयी है। ऐसे में श्री रूपाणी को इस मामले की जिम्मेदारी लेते हुए पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

ज्ञातव्य है कि कल होने वाली लोकरक्षक भर्ती परीक्षा को अंतिम समय में पेपर लीक की बात सामने आने पर रद्द कर दिया गया था। इस मामले में अब तक एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। इनमें भाजपा के दो कार्यकर्ता भी है जिनकों पार्टी ने निलंबित कर दिया है। लगभग पांच हजार पदों पर भर्ती वाली इस परीक्षा के लिए करीब पौने नौ लाख आवेदक थे।

मुख्यमंत्री ने परीक्षा के दोबारा आयोजित होने पर सभी परीक्षार्थियों को केंद्र तक आने जाने का सरकारी बस का भाड़ा दिये जाने की घोषणा की है। इस मामले में पकड़े गये मनहर पटेल नाम के भाजपा कार्यकर्ता की पूर्व में शिक्षक योग्यता परीक्षा यानी टैट के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में भी संलिप्तता बतायी जाती है।