Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jet Airways to stop free meals to most domestic economy class passengers-जेट की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में अब खरीदना होगा खाना - Sabguru News
होम Business जेट की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में अब खरीदना होगा खाना

जेट की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में अब खरीदना होगा खाना

0
जेट की घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास में अब खरीदना होगा खाना
Jet Airways to stop free meals to most domestic economy class passengers
Jet Airways to stop free meals to most domestic economy class passengers

नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रही विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने लागत में कटौती के उद्देश्य से घरेलू मार्गों पर इकोनॉमी क्लास में ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना बंद करने का फैसला किया है।

कंपनी ने आज बताया कि इकोनॉमी क्लास में पहले से मौजूद ‘फ्लेक्स’, ‘लाइट’ और ‘डील’ के साथ 7 जनवरी 2018 या उसके बाद की उड़ानों के लिए ‘सेवर’ और ‘क्लासिक’ श्रेणी भी शुरू की जा रही है। इनमें सिर्फ ‘फ्लेक्स’ श्रेणी में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को ही उड़ान के दौरान ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना मिलेगा। अन्य यात्रियों को खाने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा।

यह व्यवस्था 21 दिसंबर या उसके बाद बुक कराये गये टिकटों पर लागू होगी। कंपनी के अनुसार, 20 दिसंबर तक ‘सेवर’ या ‘क्लासिक’ श्रेणी के लिए बुक कराये गये टिकटों पर खाना नि:शुल्क मिलेगा, भले ही यात्रा 7 जनवरी या उसके बाद की ही क्यों न हो।

प्रीमियर तथा फर्स्ट क्लास तथा इकोनॉमी क्लास में ‘फ्लेक्स’ श्रेणी में टिकट बुक कराने वालों को ‘कॉम्प्लिमेंटरी’ खाना पहले की तरह ही मिलता रहेगा। सभी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी खाना नि:शुल्क मिलेगा।