कराची। पाकिस्तान के कराची में बेटी के अपने मंगेतर के साथ सेल्फी खिंचवाने और उसे सार्वजनिक करने से नाराज पिता ने दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कस्बा कालोनी की काॅलेज में पढ़ने वाली लड़की मरीना कराची में अपने चचेरे भाई एवं मंगेतर सलमान से मिली और दोनों ने एक साथ सेल्फी ली। सलमान ने कराची से स्वात लौटने पर सेल्फी अपने रिश्तेदारों और मित्रों को दिखाई जिससे लड़की के घरवाले नाराज हो गए।
पुलिस ने बताया कि सेल्फी के सार्वजनिक होने पर लड़की के नाराज पिता ने पहले सलमान को स्वात में गोली मार दी और कराची लौटने पर सात नवंबर को अपनी बेटी की भी हत्या कर दी।
जियो न्यूज के अनुसार मरीना के पिता ने उसे बंदूक की नोंक पर जहर पीने को मजबूर किया और उसके कमरे में ताला बंद कर दिया। आठ नवंबर को मरीना अपने कमरे में मृत पाई गई और उसी दिन उसको दफना दिया गया।
इस घटना के बाद लड़की की मां ने अपने भाई की मदद से पीराबाद थाने में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मरीना के पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया।
सलमान के चाचा मोहम्मद जैब ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि मरीना का पिता उन्हें और उनकी बहन को धमकी दे रहा है और वह अपनी जान बचाने के लिए छिपते फिर रहे हैं। जैब ने अधिकारियों से संरक्षण का अनुरोध किया है।