जयपुर/हवामहल/बस्सी। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने सोमवार को जयपुर जिले की विधानसभाओं के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की डोर थामे रखी।
सांगानेर जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले जो गले में कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा ओढ़े प्रचार करता दिखता है वहीं थोडी में भाजपा में शामिल दिखाई देता है। दोनों बड़ी पार्टियां सैद्धांतिक रूप से दिवालिया हो चुकी हैं।
तिवाड़ी ने सोमवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। वे आज सांगानेर के वार्ड नं 39 की नामदेव कॉलोनी, पटेल नगर, पंचवटी कॉलोनी, नागमणी कॉलोनी, किरण विहार, सीताराम विहार और गोपी नगर में जनसंपर्क किया।
तिवाड़ी ने कहा कि हम किसान को वर्तमान कर्ज से मुक्त कर भविष्य में कर्ज न लेना पड़े इसके लिए स्थायी समाधान लाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान की खेती लाभदायक बनाने के लिये बिजली को सौर उर्जा व खेती—मजदूरी को मनरेगा से जोड़ने का काम भी वाहिनी करेगी।
तिवाड़ी ने रोजगार की बात करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में 2.40 लाख पद रिक्त हैं। यदि भारत वाहिनी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रतिवर्ष 1 लाख पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 लाख सरकारी स्वीकृत हैं, जबकि आवश्यकता एवं मानदंडानुसार 10 लाख होने चाहिए अत: वाहिनी 2 लाख नए पदों का सृजन करेगी।
भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तिवाड़ी ने सोमवार को बस्सी और हवामहल विधानसभा में वाहिनी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। तिवाड़ी ने हवामहल से विमल अग्रवाल और बस्सी से शीला मीणा के समर्थन में चुनावी सभा की।
उन्होंने अपनी सभा में मौजूद आमजन से अपील की कि वाहिनी के कर्मठ कार्यकर्ताओं और आप सब की समस्याओं को समझने वाले इन कार्यकर्ताओं को विधानसभा में भेजने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब आप लोगों पर है। यदि वाहिनी के प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचते हैं तो वाहिनी की प्राथमिकता राजस्थान नवनिर्माण की रहेगी।