Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy a8s infinity o display to launch on 10 december feature in hindi - SAMSANG GALAXY A8S विश्व का पहला इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले वाला फोन - Sabguru News
होम Business SAMSANG GALAXY A8S विश्व का पहला इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले वाला फोन

SAMSANG GALAXY A8S विश्व का पहला इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले वाला फोन

0
SAMSANG GALAXY A8S विश्व का पहला इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले वाला फोन
samsung galaxy a8s infinity o display to launch on 10 december feature in hindi
samsung galaxy a8s infinity o display to launch on 10 december feature in hindi
samsung galaxy a8s infinity o display to launch on 10 december feature in hindi

सैमसंग ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये आॅफिशियल घोषणा कर दी है कि ​कंपनी आने वाली 10 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8एस को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग 10 दिसंबर को चीन में ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से कोरियन कंपनी द्वारा निर्मित ​गैलेक्सी ए8एस वैश्विक मंच पर दस्तक देगा।

samsung galaxy a8s के फीचर्स

1.सैमसंग का फोन 59.11 x 74.88 x 7.38एमएम डायमेंशन वाला होगा तथा नॉच के लिए बने छेद का साईज़ 6.7एमएम का होग।

2.इस फोन को लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न पर पेश करेगी त​था यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा।

3.सैमसंग गैलेक्सी ए8एस को 6जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

3.इस फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।

4.फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 24-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल तथा 10-मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर भी दिए जाएंगे।

5.सेल्फी के लिए इस फोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।

6.गैलेक्सी ए8एस को सैमसंग द्वारा 3,400एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।