Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mahant Paramahansa Arrested, who threatens suicide on Ram temple issue -राम मंदिर मामला : सुसाइड की धमकी देने वाले महंत परमहंस अरेस्ट - Sabguru News
होम UP Ayodhya राम मंदिर मामला : सुसाइड की धमकी देने वाले महंत परमहंस अरेस्ट

राम मंदिर मामला : सुसाइड की धमकी देने वाले महंत परमहंस अरेस्ट

0
राम मंदिर मामला : सुसाइड की धमकी देने वाले महंत परमहंस अरेस्ट
Mahant Paramahansa Arrested, who threatens suicide on Ram temple issue
Mahant Paramahansa Arrested, who threatens suicide on Ram temple issue

अयोध्या। अयोध्या की विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 26वीं बरसी छह दिसम्बर को श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आत्मदाह की धमकी देने वाले महंत परमहंस दास को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास अपने आश्रम के सामने स्थित अशोक वृक्ष के नीचे एक चिता बनाकर आत्मदाह की धमकी दी थी जिसको जिला प्रशासन ने हटा दिया था।

परमहंस द्वारा दुबारा आत्मदाह की धमकी देने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) के सामने प्रस्तुत किया। मजिस्ट्रेट ने चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में रखते हुए उन्हे जेल भेजने के निर्देश दिए।

मंदिर निर्माण को लेकर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास अपने आश्रम के सामने स्थित अशोक वृक्ष के नीचे एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आमरण अनशन पर बैठे थे। पुलिस प्रशासन ने उन्हें उठा करके पीजीआई लखनऊ में ले जाकर भर्ती करा दिया था।

पांच दिन पीजीआई में भर्ती होने के बाद अयोध्या के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने उन्हें अपने साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास ले जा करके आमरण अनशन तोड़वाया था।

महंत परमहंस दास ने उसके बाद अपने आश्रम के सामने एक चिता बना करके यह घोषणा किया था कि अगर छह दिसम्बर के पहले मंदिर का निर्माण नहीं शुरू होता है तो मैं आत्मदाह कर लूंगा।

जिला प्रशासन ने चिता को भी हटवा दिया था फिर दुबारा आत्मदाह की धमकी देने पर पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस बीच जिला प्रशासन ने छह दिसम्बर को विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे बयानों से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।