भोपाल । मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज कहा कि विकास के लिए हमेशा कर्ज लेती है और आगे भी लेती रहेगी।
मलैया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार बुनियादी विकास कार्यों के लिए हमेशा कर्ज लेती है और इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी ऐसे कर्ज लेती रहेगी।
कई खबरों में कहा गया था कि सरकार 800 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रदेश को पूरी तरह कर्ज में डुबो रही है।