पति: – समझ में नहीं आ रहा कि तुम
“कुत्ता” ही क्यों खरीदना चाहती हो….?
पत्नी: इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद
मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो…
हिंदी की कक्षा में: –
मास्टर: कविता और निबंध में अंतर बताओ…!!!
पप्पू: गर्लफ्रेंड के मुँह से निकला एक शब्द भी
कविता के समान होता है और पत्नी के मुँह से
निकला एक ही शब्द निबंध के समान होता है…
परीक्षा में एक लड़की ने बगल वाली सीट पर बैठे लडके से पूछा
कि “यमक” अलंकार की परिभाषा बताओ एक उदाहरण
के साथ….
लड़के ने बोला:- जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों
का अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे “यमक” अलंकार कहते हैं,
जैसे: – तुम रूठा ना करो, मेरी जान…!
मेरी जान निकल जाती है ।
लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है.