Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
rajasthan assembly elections 2018 : bjp chief amit shah holds roadshow in ajmer-अजमेर में अमित शाह का रोड शो : 10 हजार कार्यकर्ता भी नहीं जुटे, डेढ़ किमी में 17 मंच बने - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में अमित शाह का रोड शो : 10 हजार कार्यकर्ता भी नहीं जुटे, डेढ़ किमी में 17 मंच बने

अजमेर में अमित शाह का रोड शो : 10 हजार कार्यकर्ता भी नहीं जुटे, डेढ़ किमी में 17 मंच बने

0
अजमेर में अमित शाह का रोड शो : 10 हजार कार्यकर्ता भी नहीं जुटे, डेढ़ किमी में 17 मंच बने
bjp chief amit shah holds roadshow in ajmer

अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन अजमेर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो की रवानगी के मौके पर जिले की आठों विधानसभा सीटों से 10 हजार कार्यकर्ता भी नहीं जुटे। महज डेढ़ किलोमीटर तक के रोड रोड शो के मार्ग में स्वागत के लिए कुल 17 मंच बनाए गए। बहरहाल रोड शो जिधर से भी गुजरा, वहां माहौल भाजपा मय हो गया।

शाह का रोड शो बुधवार दोपहर करीब सवा एक बजे केसरगंज गोल चक्कर से शुरू हुआ। गोल चक्कर का फेरा लगाकर उनका काफिला पड़ाव होते हुए सिनेमा रोड, क्लॉक टावर, मदार गेट, गांधी भवन पहुंचा। रोड शो में मुख्य वाहन पर शाह के साथ अजमेर दक्षिण की प्रत्याशी अनिता भदेल, अजमेर उत्तर के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, मसूदा से सुशील कंवर पलाडा व पार्टी जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत सवार थे।

चप्पा-चप्पा भाजपा और मोदी-मोदी के नारों के बीच कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक बन रहा था। रोड शो के मार्ग को बीती रात ही बीजेपी के झंडों, झंडियों, गुब्बरों और नेताओं के कटआउट से सजा दिया। मार्ग में मंजूरीशुदा 17 स्टेज पर ढोल धमाकों से और पुष्प बरसाकर कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। डीजे पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। रोड शो का समापन गांधी भवन चौराहे पर हुआ। इसी के साथ 5 बजे चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया।

bjp chief amit shah holds roadshow in ajmer
bjp chief amit shah holds roadshow in ajmer

रोड शो के कारण रास्ते बंद

केसरगंज से रोड शो की शुरुआत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जीसीए चौराहे पर बेरिकेड्स लगा दिए। गांवों से आए कार्यकर्ताओं के वाहन भी जीसीए के बाहर पार्क किए गए। इससे जीसीए चौराहे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। इसी तरह मदार गेट चौराहे पर भी वाहनों को रेलवे की पार्किंग में रुकवा दिया गया। पुलिस प्रशासन केसरगंज में 10 हजार से कम कार्यकर्ता जुटने का अनुमान लगाए हुए था और उसी के अनुरूप जाप्ता लगाया गया था। रोड शो रवाना होने के बाद बाहर से आए कई कार्यकर्ता लौटने लगे। अलबत्ता जहां-जहां से रोड शो गुजरा, वहां जबरदस्त भीड़ रही।