Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
74.22 percent voting for the 15th Assembly in Rajasthan - राजस्थान में पंद्रहवीं विधानसभा के लिए 74.12 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान में पंद्रहवीं विधानसभा के लिए 74.12 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में पंद्रहवीं विधानसभा के लिए 74.12 प्रतिशत मतदान

0
राजस्थान में पंद्रहवीं विधानसभा के लिए 74.12 प्रतिशत मतदान
74.22 percent voting for the 15th Assembly in Rajasthan
74.22 percent voting for the 15th Assembly in Rajasthan
74.22 percent voting for the 15th Assembly in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 74.12 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1.55 प्रतिशत कम हैं।

निर्वाचन विभाग के आज जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को हुए चुनाव में 74.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि वर्ष 2013 में हुए चौदहवीं विधानसभा के चुनाव में 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस बार जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 87.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पाली जिले के मारवाड़ जक्शंन विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य की श्रीगंगानगर जिले की संगरिया में 86.51, बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 86.11, चित्तौड़गढ जिले के निम्बाहेड़ा में 85.39, बांसवाड़ा जिले के घाटोल में 85.01, धौलपुर जिले के बाड़ी में 84.84, श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में 84.63, झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में 84.38, हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा में 84.18 एवं श्रीगंगानगर जिले के कर्णपुर में 83.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत दिया।

इसी तरह राज्य के बेंगू में 8297, बागीदौरा 82.52, जैसलमेर 82.36, शाहपुरा में 82.80 हनुमानगढ़ 82.35, नोहर 82.83, सूरतगढ़ 82.95, तिजारा 81.99, प्रतापगढ़ 81.83, रायसिंहनगर 81.62, कामां 81.60, बस्सी 80.46, आमेर 80.29, भादरा 80.11 एवं अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80.98 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश की शेष विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अस्सी प्रतिशत से कम दर्ज हुआ जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झालरापाटन में 77.84, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरदारपुरा में 65.81 तथा प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के टोंक विधानसभा क्षेत्र में 75.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

राज्य में भाजपा के 199, कांग्रेस के 194 एवं अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 2274 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला ग्यारह दिसम्बर को आयेगा। इस बार चुनाव पहले अलवर के रामगढ विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित हो जाने से 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ।