Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lions club ajmer news-सेवा करना लायंस का प्रथम कर्तव्य : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सेवा करना लायंस का प्रथम कर्तव्य : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चौधरी

सेवा करना लायंस का प्रथम कर्तव्य : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चौधरी

0
सेवा करना लायंस का प्रथम कर्तव्य : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चौधरी

अजमेर। सेवा करने की भावना हो तो फिर कार्य छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सेवा कार्य के जरिए हम किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हों यही अमूल्य धन है।

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ डीएस चौधरी ने लायंस क्लब अजमेर की अधिकारिक यात्रा के दौरान लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।

डॉ चौधरी ने रामायण में उल्लेखित घटना सेतुबन्ध के निर्माण के दौरान छोटी सी गिलहरी के प्रयास को महत्वपूर्ण बताते हुए हर कार्य का समर्पित बताया। प्रान्त की प्रथम महिला लायन सुधा चौधरी, संभागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल विजयवर्गीय भी मंचासीन थे।

अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वज वंदना लायन सरोज तापड़िया ने की। क्लब अध्यक्ष लायन संजय शर्मा ने प्रान्तपाल का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय भाषण दिया। सचिव लायन हंसराज अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

लायन जीडी वृंदानी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सेवा कार्य के तहत लायन अरुणा माथुर की ओर से जरूरतमंद महिला को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई। सेवा कार्यो में अग्रणी रहने वाले क्लब सदस्यों के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा पिन लगाकर सम्मानित किया गया।

लायन को लीडरशीप के लिए विशेष पिन से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन लायन रमाकांत बाल्दी ने किया। धन्यवाद क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आरपी शर्मा ने दिया।

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन विनयचंद सोगानी, लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओएल दवे, लायन आरके अजमेरा, लायन एमके रॉय, लायन डॉ पीसी टांक, लायन अर्जुनदास टेवानी, लायन पीके शर्मा, लायन हेमंत शारदा, लायन आभा गांधी, प्रांतीय पदाधिकारी, अन्य क्लब के पदाधिकारी सहित अनेक लायन साथी भी उपस्थित थे।