एडिलेड । पहली पारी के शतकधारी चेतेश्वर पुजारा (71) और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (70) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य रख दिया।
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। पुजारा ने 40 रन और रहाणे ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 234 तक तक ले गए। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। पहली पारी में शतक बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें आरोन फिंच के हाथों कैच करा कर इस खतरनाक होती जा रही साझेदारी को तोड़ दिया।
पुजारा ने 204 गेंदों का सामना किया और 71 रन की पारी में नौ चौके लगाए। पुजारा का यह 20वां अर्धशतक था। उन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाये थे। पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे ने भारतीय पारी को आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखा। पुजारा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने निराश किया और मात्र एक रन बनाकर लियोन का अगला शिकार बन गए। भारत का पांचवां विकेट 248 के स्कोर पर गिरा।
रहाणे ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 25 रन जोड़कर गंवा दिए और उसकी दूसरी पारी 106.5 ओवर में 307 रन पर सिमट गयी। पंत को भी लियोन ने ही आउट किया।
पंत ने 16 गेंदों पर 28 रन की तेज तर्रार पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे आठवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 303 के स्कोर पर आउट हुए। रहाणे ने 147 गेंदों पर 70 रन में सात चौके लगाए। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा और लियोन ने मोहम्मद शमी का विकेट लिया। लियोन ने 42 ओवर की मैराथन गेंदबाजी में 122 रन देकर छह विकेट झटके जबकि स्टार्क ने 21.5 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।