Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ranji Trophy : Gautam Gambhir farewell to cricket with 31632 runs-31632 रनों के साथ क्रिकेट से अलविदा हुए गौतम गंभीर - Sabguru News
होम Sports Cricket 31632 रनों के साथ क्रिकेट से अलविदा हुए गौतम गंभीर

31632 रनों के साथ क्रिकेट से अलविदा हुए गौतम गंभीर

0
31632 रनों के साथ क्रिकेट से अलविदा हुए गौतम गंभीर

नई दिल्ली। भारत को दो विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविवार को अपना आखिरी मैच खेलकर क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया।

37 वर्षीय गंभीर ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में आंध्र के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिल्ली की टीम खराब रौशनी के कारण ड्रा समाप्त हुए इस मैच में गंभीर को विजयी विदाई तो नहीं दे सकी लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी आखिरी पारी में 112 रन बनाकर यादगार विदाई ली।

किसी भी क्रिकेटर के करियर में ऐसा बहुत कम होता है जब वह अपनी आखिरी पारी में शतक बनाये। गंभीर दिल्ली की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। इस तरह उनकी आखिरी पारी 112 रन की रही। गंभीर जब अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे थे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया था।

राजधानी के चांद खन्ना क्रिकेट क्लब से अपने करियर की शुरूआती क्रिकेट खेलने वाले गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में 748 मैचों में कुल 31632 रन बनाये जिनमें 64 शतक और 181 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 198 प्रथम श्रेणी मैचों में 15153 रन, 299 लिस्ट ए मैचों में 10077 रन और 251 ट्वंटी-20 मैचों में 6402 रन बनाए।

उन्होंने प्रथम श्रेणी में 43 और लिस्ट ए मैचों में 21 शतक बनाये। उनके बल्ले से ट्वंटी-20 में कोई शतक नहीं निकला। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 68, लिस्ट ए में 60 और ट्वंटी-20 में 53 अर्धशतक बनाये।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 ट्वंटी-20 मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 4154, 5238 और 932 रन बनाये। उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 206, वनडे में नाबाद 150 और ट्वंटी-20 में 75 रन रहा।