Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Counting of votes for Rajasthan assembly elections will start from 8 AM tomorrow morning - राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से होगी शुरु - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से होगी शुरु

राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से होगी शुरु

0
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कल सुबह आठ बजे से होगी शुरु
Counting of votes for Rajasthan assembly elections will start from 8 AM tomorrow morning
Counting of votes for Rajasthan assembly elections will start from 8 AM tomorrow morning
Counting of votes for Rajasthan assembly elections will start from 8 AM tomorrow morning

जयपुर । राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव की मतगणना सभी जिला मुख्यालयों की सरकारी कालेजों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु की जायेगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए सुरक्षा बलों का जाब्ता तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि इस दौरान निगरानी रखी जा सके।

जयपुर में जिले की 19 सीटों के लिए मतगणना राजस्थान एवं कामर्स कालेज में प्रारम्भ होगी। विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा, सांगानेर, कोटपूतली, फुलेरा, चैमूं, दूदू, विद्याधर नगर, हवामहल, एवं किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कालेज में एवं विधानसभा क्षेत्र आमेर, जमवारामगढ़, विराटनगर, चाकसू, बस्सी, मालवीय नगर, आदर्शनगर, बगरू, शाहपुरा एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्रों की मतमगणना कामर्स कालेज में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना से सम्बन्धित कार्मिकों को अपने निर्धारित मतगणना स्थलों पर प्रातः छह बजे प्रवेश करना होगा। किसी को भी बिना निर्धारित प्रवेश पत्र एवं सुरक्षा जांच मतगणना स्थलों पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

इसी तरह अन्य जिलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे शुरु होगी और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना शुरु होने के बाद करीब दस बजे तक रुझान मिलने शुरु हो जायेंगे तथा दोपहर एवं इसके बाद परिणाम मिलने लग जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि पंद्रहवी विधानसभा के लिए गत सात दिसम्बर को 199 सीटों पर मतदान हुआ था। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका।