उदयपुर। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन का 65 प्रतिशत काम हो चुका हैं तथा अगले वर्ष के अंत तक इसे पूरा हो जाने की संभावना हैं।
यह जानकारी आज ब्रॉडगेज लाइन कार्य की प्रगति जानने के लिए आए सांसद अर्जुनलाल मीणा एवं रेलवे के अधिशाषी अभियंता आरएन जाट ने दी। उन्होंने बताया कि ब्रॉडगेज के 1200 के बजट में से 702 करोड बजट का कार्य में उपयोग हो चुका हैं। इसके अलावा अंडरपास और आरओबी पर 130 करोड का कार्य हो चुका हैं।
उन्होंने बताया कि उदयपुर, उमरडा, खारवा, चांदा, जावर, जयसमंद, सेमारी, डूंगरपुर के रुट पर 102 अंडरपास में से 85 और 25 से ज्यादा ओवर ब्रिज बन चुके हैं। उदयपुर से खारवा के बीच 13 अंडरपास और एक ओवर ब्रिज तैयार हैं।
इस रुट पर यार्ड, एफओबी, प्लेटफार्म का कार्य करीब करीब पूरा हो चुका हैं। अगले दो महीने में दो स्टेशन बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएंगी। इसके अलावा उदयपुर से खारवा के 26 किमी ट्रेक में से 18 किमी बनतर तैयार हो चुका हैं।