नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस के हाथों पिछड़ने पर उसने इसके कारणों की समीक्षा की बात कही है।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि आरंभिक रुझानों में उलटफेर संभव है और अंतिम परिणाम आने पर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा पार्टी इन राज्यों में पुन: सरकार का गठन करेगी। भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन बूथ स्तर तक हैं। हम पता लगाएंगे कि राज्य में ऐसी स्थिति क्यों निर्मित हुई।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 15 साल से सत्तारूढ़ भाजपा कांग्रेस के हाथों पिछड़ गयी है। हालांकि अभी तक एक भी परिणाम नहीं आया है। अंतिम रुझानों के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को 103 और कांग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रहीं हैं जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 54 और भाजपा को 17 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।