Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pre examination yagy in Adarsha Vidya Niketan ajmer-आदर्श विद्या निकेतन में परीक्षा पूर्व यज्ञ, बच्चों ने दीं आहूतियां - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आदर्श विद्या निकेतन में परीक्षा पूर्व यज्ञ, बच्चों ने दीं आहूतियां

आदर्श विद्या निकेतन में परीक्षा पूर्व यज्ञ, बच्चों ने दीं आहूतियां

0
आदर्श विद्या निकेतन में परीक्षा पूर्व यज्ञ, बच्चों ने दीं आहूतियां

अजमेर। आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय पुष्कर रोड अजमेर में वैदिक परंपरानुसार बुधवार को परीक्षा पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य, दीदी व विद्यार्थियों ने आहूतियां समर्पित कीं और सभी की अच्छी परीक्षाओं के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने बताया कि गायत्री बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी है इसलिए विद्यार्थियों की प्रज्ञा के जागरण के उद्देश्य से हर साल परीक्षा से पूर्व विद्या भारती के विद्यालयों में इस तरह का यज्ञ किया जाता है जो विद्यार्थियों के मन में अपनी सनातन वैदिक परंपरा को अधिक दृढ करता है साथ ही विद्यालय के वातावरण और ​विद्यार्थियों के मन में सात्विक उर्जा, सब प्रकार के सद्कार्यों को सफल करने की प्रेरणा जाग्रत करने में प्रभावी होता है।

इस मौके पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी ने बताया कि यज्ञ के दौरान घी, नारीयल, और मिष्ठान की आहूतियां यज्ञदेवता को समर्पित की गई तथा 51 बारी गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप समस्त विद्यालय परिवार ने मिलकर किया।