वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दामाद जारेड कुशनेर को व्हाइट हाउस के अगले चीफ ऑफ स्टॉफ (सर्वोच्च गैर निर्वाचित पद) नियुक्त करने का विचार कर रहे हैं।
हफिंगटन पोस्ट ने व्हाइट हाउस के करीबी एक शीर्ष रिपब्लिकन के हवाले से गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प के पति और मौजूदा समय में व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार कुशनेर ने इस सिलसिले में ट्रम्प से मुलाकात की है। हफिंगटन फोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने इस बारे में जब व्हाइट हाउस से जानकारी मांगी, तो व्हाइट हाउस ने जवाब नहीं दिया।
ट्रम्प ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने इस पद के लिए पांच उम्मीदवारों की सूची को छोटा कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने गत शनिवार को घोषणा की थी कि जॉन एफ केली (व्हाइट हाउस के वर्तमान चीफ ऑफ स्टॉफ) 2018 के आखिर में व्हाइट हाउस छोड़ेंगे। उन्होंने केली के प्रस्थान के बारे में स्पष्टीकरण नहीं दिया था।