हैदराबाद । तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने अपने पुत्र एवं सिरिकिला के विधायक के. टी. रामा राव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने के. टी. रामा राव को कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। माना जा रहा है इसके साथ ही अब के. टी. रामा राव राष्ट्रीय राजनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
के. टी. रामा राव ने राज्य के पूर्व मंत्री के रूप में 119 सीटों पर हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को 88 पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।