Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India target of 287 runs in ind v aus 2nd test match - पर्थ टेस्ट में भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य - Sabguru News
होम Sports Cricket पर्थ टेस्ट में भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य

पर्थ टेस्ट में भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य

0
पर्थ टेस्ट में भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य
India target of 287 runs in ind v aus 2nd test match
India target of 287 runs in ind v aus 2nd test match
India target of 287 runs in ind v aus 2nd test match

पर्थ । भारतीय क्रिकेट टीम के सामने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को मेजबान आस्ट्रेलिया ने यहां जीत के लिये 287 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया।

भारत ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सुबह 93.2 ओवर में 243 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 43 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम के लिये तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 56 रन पर छह विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुये विपक्षी टीम को 300 से नीचे रोक दिया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर भारत के सामने जीत के लिये 287 रन का लक्ष्य रखा।

पर्थ की तेज़ और उछाल भरी पिच पर आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट 51 रन के अंतराल पर गंवाये, हालांकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने फाइनल विकेट के लिये 36 रन की उपयोगी साझेदारी से टीम को बेहतर स्कोर देने में मदद की। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

आस्ट्रेलिया ने पारी की शुरूआत चार विकेट पर 132 रन से आगे बढ़ाते हुये की थी और उसके कल के नाबाद बल्लेबाज़ों ख्वाजा और टिम पेन ने सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। दोनों बल्लेबाज़ों ने छठे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी से अपनी टीम की बढ़त को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

ख्वाजा ने कल के अपने स्कोर में इज़ाफा करते हुये अर्धशतक बनाया और 213 गेंदों में पांच चौके लगाकर 72 रन बनाये जबकि उनके साझेदारी पेन ने 116 गेंदों में चार चौकों की मदद से 37 रन की उपयोगी पारी खेली। हालांकि पिच पर काफी उछाल और तेज़ी एक बड़ी वजह रही जिसके कारण आस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 51 रन के अंतराल पर गंवा दिये।

पेन को शमी ने विराट कोहली के हाथाें कैच कराकर दिन का पहला और आस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 192 के स्कोर पर निकाला। इसके बाद आरोन फिंच (25) को शमी ने विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर छठा विकेट निकाला। ख्वाजा भी इसके छह रन बाद ही शमी का ही शिकार बने और पंत ने उन्हें लपका। बाकी के विकेट भी लगातार गिरते रहे।

आस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में अपनी 233 रन की बढ़त में थोड़ा इज़ाफा किया लेकिन चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उसके बल्लेबाज़ों ने 1.93 रन प्रति ओवर से मात्र 58 रन ही और जोड़े। इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ख्वाजा ने अपनी धीमी पारी में विकेट बचाते हुये रन बटोरे और अपने 14वें अर्धशतक तक पहुंचने के लिये उनहें 155 गेंदों की ज़रूरत पड़ी। शमी ने ख्वाजा को सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया।

पैट कमिंस को मात्र एक रन ही बना सके जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। नाथन लियोन ने 14 रन बनाये और शमी ने उन्हें हनुमा विहारी के हाथों कैच कर पारी में अपना छठा विकेट पूरा किया जो उनका टेस्ट मैच की पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। शमी का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 28 रन पर पांच विकेट था। शमी हालांकि पहली पारी में महंगे साबित हुये थे और 80 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे।

अन्य तेज़ गेंदबाज़ बुमराह ने मिशेल स्टार्क(14) को बोल्ड कर आस्ट्रेलिया की पारी समेट दी। स्टार्क ने हेजलवुड(नाबाद 17) के साथ हालांकि आखिरी विकेट के लिये 36 रन जोड़े। उन्होंने 25 गेंदों की पारी में दो चौके लगाये। बुमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुये 25.2 ओवर में 39 रन देकर आस्ट्रेलिया के तीन विकेट लिये जबकि शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 24 ओवर में 56 रन पर छह विकेट निकाले। इशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट लिया। उमेश यादव को 61 रन और हनुमा को 31 रन पर कोई विकेट नहीं मिला।