संगरूर । शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल ने सिख विरोधी दंगों के एक मामले में उच्च न्यायालय के फैसले के स्वागत करते हुये कहा है कि चौंतीस साल बाद गांधी परिवार के चहेते सज्जन कुमार को आजीवन कारावास और पीड़ितों को न्याय मिला है।
उन्होंने आज यहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने से पहले परमात्मा का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अकाली दल ने इसके लिये लंबी लड़ाई लड़ी और इतने सालाें के बाद आशा की किरण जागी है। अदालत ने सज्जन कुमार को दंगा भड़काने और साजिश रचने का दोषी करार दिया ।गांधी परिवार उसे बचाता रहा। हजारों सिखों के कत्ल का दोषी राजनीतिक हस्तक्षेप केे कारण बचता रहा।
बादल ने कहा कि वह एक माह में सौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपनी पूरी तैयारी कर लेगी तथा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने अकाली दल से अलग हुये धड़े द्वारा नया शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) बनाये जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि पार्टी जो भी अलग हुआ उसका अस्तित्व ही नहीं बचा। नये दलों से पार्टी की चुनावी संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा।