अजमेर। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैयालाल विजयवर्गीय सूरत वालों ने कहा कि समाज की एकता मेरे लिए सर्वोपरि है। समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान परिपेक्ष्य में पुराने अनुभव एवं युवाओं की नई ऊर्जा के साथ कार्य करना अच्छा प्रयास होगा।
विजयवर्गीय के अजमेर आगमन पर वृंदावन गार्डन रेस्ट्रोरेंट में महासभा की अजमेर इकाई की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी विजयवर्गीय, महेश विजयवर्गीय, महावीर विजयवर्गीय, भगवानदास गांधी जोधपुर, पूर्व महामंत्री रामस्वरूप विजय अजमेर, हाड़ौती प्रदेशाध्यक्ष रघुनंदन विजय कोटा, अजयमेरु प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय केकड़ी, पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रभा विजय कोटा, शंकुतला विजय जयपुर, प्रदेशध्यक्ष आभा गांधी अजमेर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इससे पूर्व अतिथियों ने समाज के आराध्य रामचरण महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का शहर अध्यक्ष रामचंद्र बीजावत, सचिव संजय नाट्या, अशोक शिवराज बोरा, उपाध्यक्ष अतुल पोलीवाल, अनुज गांधी, सीएन बीजावत ने पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर रामगोपाल, राजेन्द्र गांधी, प्रेमनारायण, कौशल्या देवी, अलका गांधी सहित समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत मे बसंत विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया।