अजमेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ और रोडवेज संयुक्त मोर्चे के अजमेर घटक दलों ने राज्य में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट के गेट पर आतिशबाजी के जरिए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कर्मचारियों में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर हर्ष जताया।
कम्रचारियों ने नई सरकार का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल रहे वसंपन्न हों, बेरोजगारों को रोजगार मिले, नई भर्तियां हर विभाग में हों, पानी वबिजली की समुचित व्यवस्था बने, राज्य कर्मचारियों को उनकी रोकी गई व बंद की गई सुविधाएं बहाल हों, 7वें वेतनमान में पे ग्रेड 3600 हो, रोडवेज का निजीकरण न होकर लोक परिवहन सेवा को बंद किया जाए, रोडवेज विभाग में नई भर्तियां हों, राज्य की शिक्षा नीति की पुन: समीक्षा होकर बदलाव हो, हर वर्ग की कैडरवार भर्तियां हों, ग्राम सेवक, पटवारी, गिरदावर, आंगनबाडी, कृषि पर्यवेक्षक जो की सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाते हैं को समुचित सम्मान मिले।
इस मौके पर अध्यक्ष कांति कुमार शर्मा, गुलाब सिंह भाटी, दिनेश शर्मा, उमेश कुमार, हरीशंकर रैगर, हरीश ओझवानी, लालसिंह, अनिल कटारिया, दिलीप भाटी, दिनेश कुमार, दिलीप चौधरी, अजय सैनी, समेत बडी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।