Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
prem kumar asked All panchayat offices in Bihar will open in Agricultural office - बिहार के सभी पंचायत में खुलेंगे कृषि कार्यालय : प्रेम - Sabguru News
होम Bihar बिहार के सभी पंचायत में खुलेंगे कृषि कार्यालय : प्रेम

बिहार के सभी पंचायत में खुलेंगे कृषि कार्यालय : प्रेम

0
बिहार के सभी पंचायत में खुलेंगे कृषि कार्यालय : प्रेम
prem kumar asked All panchayat offices in Bihar will open in Agricultural office
prem kumar asked All panchayat offices in Bihar will open in Agricultural office
prem kumar asked All panchayat offices in Bihar will open in Agricultural office

नवादा । बिहार के कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार नेे आज कहा कि मार्च 2019 तक राज्य के सभी 8405 पंचायतों मेें कृषि कार्यालय खोल दिए जाएंगे।

डाॅ. कुमार ने यहां के सोभिया पर कृषि विभाग के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंत तक राज्य के सभी पंचायतों मेें कृषि कार्यालय खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कृषि कार्यालय खुल जाने के बाद किसानों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यालयों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के 14 प्रखंडों में से सात प्रखंडों में ई- किसान भवन का निर्माण करा दिए गए हैं। बाकी प्रखंडों में भी जल्द बन जाएंगे। उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत से 39 योजनाओं का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं का मकसद पानी के संचय को बढ़ावा देना है।