Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
two days Seminar in ajmer by rashtriya sindhi bhasha vikas parishad on december 22, 23-राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् की ओर से 22 व 23 को संगोष्ठी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् की ओर से 22 व 23 को संगोष्ठी

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् की ओर से 22 व 23 को संगोष्ठी

0
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् की ओर से 22 व 23 को संगोष्ठी

अजमेर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् की ओर से आगामी 22 एवं 23 दिसम्बर, 2018 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय होटल पंचशील प्लाजा में आयोजित किया जाएगा।

परिषद् के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेश बबलाणी ने बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी का विषय सिंधी साहित्य में श्रृंगार रस होगा। संगोष्ठी में सिंधी साहित्य के कविता, कहानी, नाटक, बाल साहित्य, निबंध, लोक साहित्य, उपन्यास आदि के सात सत्रों में देश के ख्यातनाम साहित्यकार अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत करेंगे तथा ख्यातनाम लेखक इन पर अपनी टिप्पणीयां देंगे।

इस अवसर पर 22 दिसम्बर को रात्रि में संगीत सभा का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक संयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें सुन्दर मटाई एवं ललित शिवनानी सह संयोजक, लछमण चैनानी उप संयोजक, गोवर्धन सोनी आवास व्यवस्था, नरेश नाजकानी एवं पुरूषोतम तेजवानी मंच व्यवस्था, नरेन्द्र आसवानी, पदमा मटाई एवं कंचन मटाई को पंजीयन एवं स्वागत व्यवस्था का प्रमुख नियुक्त किया गया है।