Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ipl auction 2019 : yuvraj singh sold to mumbai indians at base price-युवराज को आखिर मिले एक करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ - Sabguru News
होम Sports Cricket युवराज को आखिर मिले एक करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़

युवराज को आखिर मिले एक करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़

0
युवराज को आखिर मिले एक करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़

जयपुर। धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह को आईपीएल 12 की नीलामी में आखिर खरीददार मिल गया साथ ही एक अनजान स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रुपए की अविश्वसनीय कीमत मिली।

युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने रिलीज कर दिया था और नीलामी के लिए उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपए था। युवराज को नीलामी के पहले दौर में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने युवराज को उनके एक करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर ही खरीद कर उनका इन्तजार समाप्त किया।

आईपीएल 12 की नीलामी शुरू होने से पहले तक एक अनजान स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोई जानता भी नहीं था लेकिन नीलामी के बाद हर किसी की जुबान पर इस खिलाड़ी का नाम है। इसकी वजह है उन्हें नीलामी में मिली 8.4 करोड़ रुपए की अविश्वसनीय कीमत।

किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रूपए की भारी कीमत में वरुण को खरीद लिया। वरूण के लिये टीमों ने जमकर बोली लगाई और किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीद लिया। वह नीलामी में जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड़ रूपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया।

तमिलनाडु के 27 वर्षीय लेग स्पिनर वरुण ने अब तक प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में मात्र नौ मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर कोई ट्वंटी -20 मैच नहीं खेला है। वह तमिलनाडु में क्लब स्तर तक ट्वंटी-20 मुकाबलों में खेले हैं। उनके खाते में प्रथम श्रेणी में एक और लिस्ट ए में 22 विकेट दर्ज हैं।

नीलामी प्रक्रिया के दूसरे चरण में उनादकट भाग्यशाली रहे और राजस्थान तथा दिल्ली ने उनपर जमकर बोली लगाई। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को अंतत: राजस्थान ने उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ से कहीं अधिक 8.4 करोड़ रूपए खर्च कर खरीदा। उनादकट को पिछली नीलामी में साढ़े 11 करोड़ रुपए मिले थे।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली और गत चेन्नई सुपरकिंग्स ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पांच करोड़ रूपये में खरीदा। वह आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल है और अब तक 84 मैच खेल चुके हैं। तेज़ गेंदबाज़ का बेस प्राइस 50 लाख रूपए था लेकिन मुंबई और चेन्नई के बीच उन्हें लेकर काफी खींचातानी दिखी जिससे उनकी कीमत ऊंची पहुंच गई।

आस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4.8 करोड़ रूपए में खरीदा। शमी का आधार मूल्य एक करोड़ था और उन्हें उनकी कीमत से 3.6 करोड़ रूपए अधिक मिले।

आस्ट्रेलिया में मंगलवार को पर्थ में संपन्न हुए दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बावजूद शमी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 56 रन पर छह विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

आलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके आधार मूल्य से चार करोड़ रूपये अधिक खर्च कर पांच करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। दिल्ली इस बार नये नाम और लोगो के साथ 12वें संस्करण में उतर रही है। दिल्ली ने भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हनुमा विहारी को दो करोड़ में खरीदा। अक्षदीप नाथ को बेंगलुरु ने 3.6 करोड़ रुपए में खरीदा।

भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह को शुरुआत में किसी ने नहीं खरीदा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम ने युवराज को उनके एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीद कर उनका इन्तजार समाप्त किया।

आस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट टीम का हिस्सा अन्य तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा को दिल्ली ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रूपये से कुछ अधिक 1.1 करोड़ रूपए में खरीदा। चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.2 करोड़ रूपए में खरीदा। अन्य खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज वरूण आरोन को राजस्थान ने 2.4 करोड़ रूपए में खरीदा जबकि पिछले सत्र में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन को 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपए था। मुंबई ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज और कप्तान लसित मलिंगा को उनके दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर खरीद लिया। मलिंगा की फिर से मुंबई टीम में वापसी हो गई है। न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन को 1.6 करोड़ मिले जबकि उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपए था।

पंजाब टीम ने धुरंधर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को उनके दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर फिर से खरीद लिया। केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को उनके दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर खरीद लिया। बेंगलुरु टीम ने भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल को एक करोड़ रुपए में खरीदा।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्न मोर्कल और बल्लेबाज हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, भारत के चेतेश्वर पुजारा तथा ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को अब तक कोई खरीददार नहीं मिला है। जयपुर में दुनिया की सबसे महंगी ट्वंटी 20 क्रिकेट लीग के लिये नीलामी में 351 क्रिकेटर बोली प्रक्रिया का हिस्सा हैं।