Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
satanand udasin ashram pushkar news-श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम में मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम आज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम में मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम आज

श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम में मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम आज

0
श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम में मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम आज

अजमेर। श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम अजमेर चुंगी नाके के पास पुष्करराज अजमेर में आयोजित होने वाले श्री शांतानन्द व स्वामी हिरदाराम साहेब के जीवन दर्शन महोत्सव कार्यक्रम में कल बुधवार को श्री रामायण जी का अखण्ड पाठ, धर्म ध्वजा स्थापना, मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम कार्यक्रम, आरती का आयोजन किया जायेगा।

आश्रम के महंत राममुनि ने बताया कि संतों के जीवन दर्शन महोत्सव में अनन्तश्री विभूषित काष्णिक महामण्डलेश्वर स्वामी गुरशरणानन्द महाराज रमणरेती, अनन्तश्री विभूषित आनन्द भास्करानन्द गुरू गंगेश्वर धाम, अनन्तश्री विभूषित तपस्वी बाबा कल्याणदास महाराज अमरकण्टक, महामण्डलेश्वर कपिल मुनि महाराज हरेराम आश्रम हरिद्वार, महामण्डलेश्वर हंसराम जी, हरि शेवा धाम भीलवाड़ा व अनेक संत महात्माओं के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम

आश्रम के महंत हनुमान राम उदासीन ने बताया कि बुधवार 19 दिसम्बर को श्री रामायण जी का अखण्ड पाठ आरम्भ सुबह 10 बजे से, शाम 4 बजे धर्म ध्वजा स्थापना, मूर्ति, सत्संग हॉल का अनावरण व संत समागम और आरती का आयोजन होगा।

गुरूवार 20 दिसम्बर 2018 को सुबह 8 बजे श्री रामायण अखण्ड पाठ का भोग, सुबह 9 से 10 बजे तक बाल भोग, 10.30 से 12 बजे तक संत समागम, दोपहर 1 बजे से भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व मंख्यत्रमंत्री दो दिन रहेंगे तीर्थराज पुष्कर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अजमेर आगमन पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में पूजा अर्चना करेंगे। गौर दरगाह जियारत करने के पश्चात् तीर्थराज पुष्कर पूजन व समारोह में सम्मिलित होकर आशीर्वावाद प्राप्त करेंगे।

मिलेगा इन संतों का आशीर्वाद

महासचिव कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अनन्तश्री विभूषित काष्णिक महामण्डलेश्वर स्वामी गुरशरणानन्द महाराज रमणरेती धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए 19 दिसम्बर को चार्टर प्लेन से किशनगढ एयरपोर्ट पर आएंगे जहां श्रृद्धालुओं द्वारा स्वागत सत्कार कर आश्रम में आयोजित दो दिवसीय समारोह में सम्मिलित होंगे।
इसी तरह अनन्तश्री विभूषित तपस्वी बाबा कल्याणदास महाराज अमरकण्टक, अनन्तश्री विभूषित आनन्द भास्करानन्द गुरू गंगेश्वर धाम, महामण्डलेश्वर कपिल मुनि महाराज हरेराम आश्रम हरिद्वार, महामण्डलेश्वर हंसराम जी हरि शेवा धाम भीलवाड़ा महामण्डलेश्वर हरी प्रकाश हरिद्वार, महन्त मोहनदास मुम्बई, महन्त रामेश्वर मुनि जी विधाता (पंजाब), स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ (युवाचार्य) भानपुरा, महन्त लक्ष्मण दास पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा, महन्त स्वरूपानन्द पंजाब, डॉ. स्वामी देवेश्वरानन्द हरिद्वार, महन्त रूपेन्द्र प्रकाश हरिद्वार, स्वामी उमेश नाथ उज्जैन, महन्त सन्तोषदास इन्दौर, महन्त आसनदास महाराज उल्लासनगर, महन्त अर्जुनदास उल्लासनगर, महन्त आत्मदास उज्जैन, महन्त श्याम सुन्दर दास ओंकारेश्वर, महन्त स्वरूपदास जी अजमेर, स्वामी साधुराम हालाणी दरबार अजमेर, महन्त रामदास जबलपुर, महन्त खिमियादास महाराज सतना, महन्त ईश्वरदास सतना, स्वामी युधिष्टरलाल रायपुर, महन्त स्वरूपदास खण्डवा, महन्त सन्तोषदास सतना, महन्त गणेशदास भीलवाड़ा, महन्त श्यामदास किशनगढ़, स्वामी साजनदास उल्लासनगर, महन्त दर्शनदास गांधीधाम, महन्त पुरूषोत्तम दास सतना, स्वामी चांडूराम लखनऊ, स्वामी लखमीचन्द गिरी भोपाल, महन्त माधवदास इन्दौर, स्वामी दीपक लाल भावनगर, महन्त बाबू गिरी भीलवाड़ा, स्वामी हंसदास रीवां से पधारेंगे।