Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Google and Facebook violated rules violating $ 455,000 - गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन, 455,000 डॉलर जुर्माना - Sabguru News
होम Business गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन, 455,000 डॉलर जुर्माना

गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन, 455,000 डॉलर जुर्माना

0
गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन, 455,000 डॉलर जुर्माना
Google and Facebook violated rules violating $ 455,000
Google and Facebook violated rules violating $ 455,000
Google and Facebook violated rules violating $ 455,000

सेन फ्रांसिस्को। अमरीका के वाशिंगटन अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने मंगलवार को कहा कि गूगल और फेसबुक ने राजनीतिक विज्ञापन के मुद्दे पर वाशिंगटन राज्य के पारदर्शिता नियमों का अनुपालन करने में विफल होने पर 455,000 अमरीकी डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है।

उन्होंने बताया कि वाशिंगटन प्रचार वित्तीय कानून के तहत राजनीतिक विज्ञापन के लिए उचित प्रबंधन नहीं कर पाने के लिए गूगल 217,00 डॉलर और फेसबुक 238,000 डॉलर का भुगतान करेगा। इस कानून के तहत दोनों कंपनियों को यह बताना जरूरी था कि उनकी साइट पर अभियान विज्ञापनों के लिए कौन भुगतान कर रहा है।

गूगल और फेसबुक के खिलाफ जून में दो शिकायत दर्ज करने वाले श्री फर्ग्यूसन ने कहा,“ चाहे वे छोटे कस्बे के समाचार पत्र हो या बड़े निगम, वाशिंगटन का राजनीतिक विज्ञापन घोषणा कानून सभी पर लागू होता है।

फर्ग्यूसन के कार्यालय ने कहा कि वाशिंगटन के इतिहास में इंटरनेट की दोनों बड़ी कंपनियां विश्व की शीर्ष 10 बड़े प्रचार से लाभ कमाती हैं। वाशिंगटन राज्य जन घोषणा समिति द्वारा दायर दस्तावेज दिखाते हैं कि पिछले दशक में, वाशिंगटन प्रत्याशी और राजनीतिक समितियों ने विज्ञापन से संबंधित फेसबुक से 5.1 मिलियन डॉलर और गूगल को 1.5 मिलियन डॉलर के भुगतान की सूचना दी है।

अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने बताया कि फर्ग्यूसन के शिकायत दर्ज करने के बाद गूगल ने वाशिंगटन राज्य में राजनीतिक विज्ञापन और स्थानीय चुनाव के विज्ञापन लेना बंद कर दिया है।