झुंझुनूं। राजस्थान में सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोे की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार सिंघल को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सिंघल ने बताया कि यह रिश्वत चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के किशनपुरिया गांव निवासी कुलदीप सिंह से मांगी गई थी। कुलदीप सिंह चिड़ावा कस्बे में एक दवा की दुकान खोलने जा रहा था। जिसके लिए उसने ड्रग लाइसेंस की फाइल बनार्ई थी।
यह फाइल सिंघल को जांच कर वापस देनी थी ताकि वह इसे आनलाइन प्रस्तुत कर सके लेकिन फाइल वापस लौटाने की एवज में उसने पचास हजार रुपए मांगे और बाद में मामला तीस हजार में तय हुआ तथा दस हजार रुपए उसने पहले ही ले लिये।
उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह की शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप आयोजित कर विजय कुमार सिंघल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथाेंं गिरफ्तार कर लिया गया।