आॅनर कंपनी आने वाली 26 दिसंबर को चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वी20 लॉन्च करने जा रही है। यही फोन अगले साल 22 जनवरी को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर आॅनर व्यू20 नाम के साथ ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। लेकिन आज फोन लॉन्च से पहले ही आॅनर वी20 की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। आॅनर वी20 का एक प्रैस रेंडर चीन में शेयर किया है जिसमें फोन के सेल्फी कैमरा और बैटरी की जानकारी दी गई है।
honor v20 के फीचर्स
1.आॅनर वी20 को 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
2.आॅनर वी20 को कंपनी 6जीबी रैम के साथ हुआवई के पावरफुल चिपसेट किरीन 980 से लैस कर बाजार में उतारेगी।
3.फोन के बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में एक कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा।
4.फोन के फ्रंट पैनल पर 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
5.आॅनर वी20/आॅनर व्यू20 में इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
6.पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।