हैदराबाद । तेलंगाना में कांग्रेस को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके चार विधान परिषद सदस्यों ने सभापति के. स्वामी गौड़ से मिलकर उनसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में विलय कर लिये जाने की मांग की।
टीआरएस में विलय की मांग करने वाले विधान परिषद सदस्यों में प्रभाकर राव, दामोदर रेड्डी, अकुला ललिता और टी संतोष कुमार शामिल हैं। इनमें से अकुला ललिता और संतोष कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात थी जबकि दो अन्य पहले से ही टीआरएस के साथ हैं।
विधान परिषद सभापति अगर इन चारों का अनुरोध स्वीकार कर लेते हैं तो कांग्रेस विधायक दल की स्थिति कमजोर हो जायेगी। इसके बाद शेष दो सदस्य मोहम्मद अली शब्बीर और पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी का कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो जायेगा।