Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mithali Raj, Harmanpreet Kaur remain ODI and T20 captains, veda krishnamurthy dropped-मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी - Sabguru News
होम Sports Cricket मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी

मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी

0
मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी
Mithali Raj, Harmanpreet Kaur remain ODI and T20 captains, veda krishnamurthy dropped
Mithali Raj, Harmanpreet Kaur remain ODI and T20 captains, veda krishnamurthy dropped

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी न्यूजीलैंड दौरे में मिताली राज वनडे और हरमनप्रीत कौर ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी संभालेंगी।

भारत की महिला टीम को 24 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे में तीन वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैच खेलने हैं। राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को यहां अपनी बैठक में दोनों टीमों का चयन किया। टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2017-2020 के तहत पहले तीन वनडे खेलेगी और उसके बाद तीन ट्वंटी-20 मैच खेले जाएंगे।

तीन वनडे 24 और 29 जनवरी तथा एक फरवरी को खेले जाएंगे जबकि तीन ट्वंटी-20 छह, आठ और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।

वनडे टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, डी हेमलता, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडेय

ट्वंटी-20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।

चयनकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में तीन से छह जनवरी तक होने वाली सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी टीमों का चयन किया है जिसमें शिखा पांडेय को इंडिया रेड, पूनम राउत को इंडिया ब्लू और मोना मेशराम को इंडिया ग्रीन का कप्तान बनाया गया है।