Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
gorakhpur : rajeshwari srivastava murder case : doctor husband including three arrested-राखी हत्याकाण्ड का खुलासा, डाक्टर पति समेत तीन अरेस्ट - Sabguru News
होम UP Gorakhpur राखी हत्याकाण्ड का खुलासा, डाक्टर पति समेत तीन अरेस्ट

राखी हत्याकाण्ड का खुलासा, डाक्टर पति समेत तीन अरेस्ट

0
राखी हत्याकाण्ड का खुलासा, डाक्टर पति समेत तीन अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर की राजेश्वरी श्रीवास्तव उर्फ राखी हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए उसके पति चर्चित आर्यन हास्पिटल के डाक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी सिंह को उसे दो साथियों के साथ शुक्रवार को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने द्वारा आर्यन अस्पताल के डॉ डीपी सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नेपाल में जून में अपनी प्रेमिका यानि दूसरी पत्नी राजेश्वरी श्रीवास्तव उर्फ राखी की हत्या कर उसके शव को नेपाल के पोखरा में फेंक दिया था।

इस घटना का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने मुख्य आरोपी डॉ डीपी सिंह और उसके दो साथियों प्रमोद कुमार सिंह और देश दीपक निषाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से राजेश्वरी का निर्वाचन आयोग पहचान पत्र तीन मोबाइल फोन और नेपाली रिर्चाज कार्ड कीमत 100 के अलावा अन्य दस्तावेज और एटीएम कार्ड आदि बरामद किए गये हैं।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर के शाहपुर थाने में 24 जून को राजेश्वरी श्रीवास्तव के गायब हाेने के सम्बन्ध में उसके भाई अमर प्रकाश श्रीवास्तव ने इस सम्बन्ध में मनीष सिन्हा निवासी लोहगरा वजीरगंज गया (बिहार) के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।

सिंह ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। गोरखपुर एसटीएफ की फील्ड इकाई को सूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि राखी के पति डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी सिंह ने अपने साथियों प्रमाेद कुमार सिंह और देश दीपक निषाद ने राजेशवरी उर्फ राखी श्रीवास्तव की हत्या कर सारंग काेट जिला कास्की पोखरा नेपाल में पहाड़ से नीचे शव काे फेंक दिया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियाे में सवार डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अपने साथियों के साथ दाऊदपुर चौराहा की तरफ से जाएगा। इस सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने दाऊदपुर चौराहे पर साढ़े बारह बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल से राखी का फोन आने पर उसने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत वे लोग गाेरखपुर से स्कार्पियाें लेकर नेपाल गए और वहां राजेश्वरी की पाेखरा जिला कास्की के पास हत्या कर दी और उसके शव काे पहाड़ से फेंक दिया था। इस संबंध में नेपाल में भी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत है।

राखी के निर्वाचन पहचान पत्र के सम्बन्ध में पूछने पर डीपी सिंह ने बताया कि राखी के शव की पहचान न हाे सके इसलिए उसने इसे अपने पास रख लिया था, जाे उसके काेट में ही रह गया था। आगे की विवेचना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।