अजमेर/पुष्कर। अजमेर जिले के पुष्कर में मेला मैदान क्षेत्र में सहकार भारती के तीन दिवसीय छठे राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत शुक्रवार शाम 4 बजे झण्डारोहण के साथ हुई। संस्था के हजारों प्रतिनिधियों के सान्निध्य में ज्योतिन्द्र मेहता, उदयराव जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री ने झण्डारोहण किया।
इससे पूर्व सहकारिता गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने सहकारिता संकल्प मंत्र दोहराया। देर शाम वराहघाट पर महाआरती की गई। आरती में शामिल होने के लिए सभी प्रतिनिधि मेला मेदान से हाथ में झण्डे लेकर वराह घाट तक जुलूस के रूप में पंथसंचलन करते पहुंचे। इस दौरान देश से 27 प्रान्तों से आए हजारों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेला मैदान पर प्रदर्शनी का उद्घाटन
सहकार भारती के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं अधिवेशन को चित्रित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिन्द्र मेहता, महामंत्री उदयराव जोशी के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री विष्णु बोबडे, संरक्षक सतीश मराठे, अधिवेशन संयोजक प्रमोद सामर, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, प्रदेश संगठन प्रमुख हनुमान अग्रवाल, अधिवेशन समिति अध्यक्ष मोहन परमार सहित देश के विभिन्न प्रान्तों से आए समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।