वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि घरेलू सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत बनाने और सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) से बचाव को लेकर गतिविधियों के समन्वय को बढ़ाने के लिए नया कानून लागू किया जा रहा है।
व्हाइट हाउस की अोर से शुक्रवार को जारी एक बयान में ट्रम्प ने कहा, ‘आज मैंने कानून एचआर 7213, पर हस्ताक्षर किये हैं जो सामूहिक विनाश के हथियार विरोधी अधिनियम 2018 है।
इस अधिनियम के तहत घरेलू सुरक्षा विभाग के घरेलू परमाणु जांच कार्यालय का नाम बदलकर काउंटरिंग वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन ऑफिस (सीडब्ल्यूएमडी ऑफिस) कर दिया गया है।
ट्रम्प ने कहा, ‘सीडब्ल्यूएमडी ऑफिस अन्य संघीय प्रयासों के साथ समन्वय करेगा और अमेरिका में अनाधिकृत रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल या परमाणु सामग्री का पता लगाने एवं उससे सुरक्षा को लेकर एक रणनीति तथा नीति विकसित करेगा।’