भोपाल । मध्यप्रदेश में किसानों के लिए यूरिया के संकट को लेकर राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि कई जिलों के रैक पाइंट में जल्द हजारों मीट्रिक टन यूरिया पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया है और जल्द ही राज्य को यूरिया की 12 रैक्स मिलेंगी। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड और चंबल फर्टिलाइजर अपने संयंत्रों से प्रदेश को यूरिया की आपूर्ति करेंगे, जिससे कई जिलों में जल्द ही यूरिया की आपूर्ति होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार यूरिया वितरण के बारे में जिलों के कलेक्टरों को निर्देश भी दे दिए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इन दिनों यूरिया की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बारे में केंद्र सरकार से भी संपर्क साधा है।