Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cameron Benkraft asked used cheating habit of listening - धोखेबाज़ सुनने की आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट - Sabguru News
होम Sports Cricket धोखेबाज़ सुनने की आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट

धोखेबाज़ सुनने की आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट

0
धोखेबाज़ सुनने की आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट
Cameron Benkraft asked used cheating habit of listening
Cameron Benkraft asked used cheating habit of listening
Cameron Benkraft asked used cheating habit of listening

मेलबोर्न । आस्ट्रेलिया के निलंबित बल्लेबाज़ कैमरन बेनक्राफ्ट ने बॉल टेम्परिंग प्रकरण में अपनी चुप्पी तोड़ते हुये कहा है कि उन्हें पता है कि अब लोग उनके लिये धोखेबाज़ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और वह इसे सुनने के लिये मानसिक रूप से तैयार हो गये हैं।

मार्च में दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के दौरान इस वर्ष आस्ट्रेलिया के बेनक्रॉफ्ट और कप्तान स्टीवन स्मिथ तथा उपकप्तान डेविड वार्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। स्मिथ और वार्नर पर एक वर्ष का बैन लगा है जबकि युवा बल्लेबाज़ बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है जो दिसंबर के आखिर में समाप्त होने जा रहा है।

दरअसल बेनक्राफ्ट ने ही मैदान पर स्मिथ और वार्नर की टेम्परिंग की रणनीति को लागू किया था और मैच के दौरान सैंडपेपर से गेंद को घिसते हुये कैमरे पर दिखाई दिये थे। बेनक्रॉफ्ट 30 दिसंबर को पर्थ स्क्रॉचर्स की ओर से होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच में उतरेंगे। बेनक्राॅफ्ट शुरूआत से ही बीबीएल से जुड़े रहे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों से संपर्क में भी बने हुये हैं। वह हाल ही में पर्थ में भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी स्टेडियम में मौजूद थे।

बेनक्राफ्ट ने कहा,“ मैं जानता हूं कि कई लोग मुझे धोखेबाज़ के रूप में देखेंगे, लेकिन यह ठीक है। लेकिन ज़रूरी है कि आप सबका सम्मान और प्यार करें। मैं उन सभी लोगों काे माफ कर दूंगा क्योंकि आप खुद को भी माफी करेंगे। आप लोगों से हर समय माफी नहीं मांग सकते हैं लेकिन मैं क्रिकेट को इसके लिये इस्तेमाल करूंगा कि यहां से जो भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठाकर एक नयी छवि बनाऊं।”

बेनक्राफ्ट ने साथ ही बताया कि जब उनके बॉल टेम्परिंग में शामिल होने की बात सार्वजनिक हुई थी तो वेस्टर्न आस्ट्रेलिया ने अपना सत्र शुरू होने से पहले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया था और नये कोच एडम वोग्स ने कहा था कि उन्हें टीम में शामिल किये जाने की कोई वजह नहीं है। हालांकि विलटन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब से ग्रेड लेवल क्रिकेट में मौका मिलने से उनका क्रिकेट के प्रति जुनून फिर से लौट आया।

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा,“ मैंने कोच के सामने अपनी बात रखी थी लेकिन जब उन्होंने कहा कि संभवत: मैं फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा तो मैं उस बात को भी स्वीकार करने लगा था। लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं कैमरन बेनक्रॉफ्ट हूं जिसने अपने देश के लिये पेशेवर क्रिकेट खेला है। उस समय मुझे काफी अलग अहसास हुआ।”

उन्होंने अपने इस दौरान अनुभव को साझा करते हुये कहा,“ आपको नये दोस्त मिल जाएंगे, अापकी जैसे सोच वाले लोग, शायद क्रिकेट मेरे लिये बना ही नहीं है। हालांकि योग मेरे लिये बहुत बेहतरीन अनुभव रहा है। मुझे यकीन नहीं होता कि ऐसी कोई चीज़ का भी अस्तित्व है।”

योग की प्रशंसा करते हुये बेनक्रॉफ्ट ने कहा,“ जब आप उन लोगों से मिलते हैं जो आपसे अधिक मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हों तो आप उन्हें योग के लिये प्रेरित कर सकते हैं। यह समझना मुश्किल होगा लेकिन यदि आप इसमें भरोसा रखें तो यह कारगर साबित हो सकता है।”

बेनक्रॉफ्ट तीनों निलंबित खिलाड़ियों में पहले हैं जो आस्ट्रेलिया में अपने पेशेवर करियर की शुरूआत सबसे पहले करेंगे जबकि स्मिथ और वार्नर का एक वर्ष का निलंबन मार्च 2019 में समाप्त होगा।