हुबली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवंं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार के होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस विधायकों के बीच और अधिक असंतोष बढ़ेगा।
येद्दियुरप्पा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बहुत से कांग्रेसी विधायक विधानसभा चुनाव में जद (एस) को प्राप्त 38 सीटों की तुलना में अपनी पार्टी के 80 सीट हासिल करने के बावजूद सत्ता के हस्तांतरण और गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली पर पहले ही असंतोष जता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने राज्य के हितों की उपेक्षा कर तीन महीने जाया कर चके हैं और मंत्रिमंडल विस्तार भी दो से अधिक बार टाल दिया गया। यह सरकार स्वच्छ प्रशासन देने में विफल रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान में मंत्री रमेश जारकिहोली को मंत्रिमंडल से हटाये जाने पर प्रदेश की राजनीति में खलबली हो सकती है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा विधायक राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के लिए शीघ्र ही बैठक करेंगे