चंडीगढ़ । शिरोमणि अकाली दल(शिअद) ने कांग्रेस सरकार से आग्रह किया है कि किसानों का सारा ऋण माफ किया जाये अन्यथा राज्य में आंदोलन छेड़ा जायेगा।
पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रधान एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने आज यहां कहा कि कांग्रेस सरकार कर्ज माफी को लेकर किसानों को बेवकूफ बनाना बंद करे तथा अपने वादे के अनुसार 90 हजार करोड़ रूपए की खेत ऋण माफी योजना को लागू करे।एक साल पहले शुरू की गई जाली ऋण माफी स्कीम ने किसानों का नुकसान किया है।इस स्कीम ने किसानों की मदद करने की बजाय मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में कराये गये व्यक्तिगत सर्वेक्षण से पता चला है कि किसानों को कर्जा माफी के नाम पर मामूली राशि दी गई है।उन्हें अब साहूकारों को ज्यादा अदायगी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिन्होंने ऋण पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।किसानों को बैंकों से ऋण मिलने बंद हो चुके हैं ।इस कारण किसानों की बुरी हालत है, क्योंकि बैंकों ने वसूली के लिए कुर्की शुरू कर दी है।
शिअद नेता ने कहा कि अकाली दल पूरे राज्य में मुकम्मल कर्ज माफी लागू करवाने के लिए जल्द एक आंदोलन शुरू करेगा। अकाली दल सरकार की गलत नीतियों से किसानों के हुए नुकसान के लिए उन्हे राहत दिलाने के लिए भी आंदोलन करेगा।