खोरधा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ओडिशा नये भारत के विकास का इंजन बनेगा और केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गयी विभिन्न आधारभूत संरचना संबंधी परियोजनाओं से राज्य पूर्वी भारत का विकास द्वार बनेगा।
मोदी ने अर्गुल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इसके साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), दो पाइप लाइन सहित 14523 करोड़ रुपये की लागत की कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वी भारत विशेषकर ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो जल्द ही पूरे पूर्वी भारत के पेट्रोलियम पदार्थों का केंद्र बन जाएगा।