देवरिया । कभी चीनी का कटोरा कहा जाने वाले देवरिया में बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।
स्थानीय सांसद कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में देवरिया की पहचान चीनी के कटोरे के रूप में होती रही थी लेकिन दुरभाग्य से यहां की एक-एक चीनी मिलें बंद होती गई जिससे यहां के किसान लगातार चीनी मिलों को चलवाने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बुधवार को देवरिया आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां की बंद पड़ी चीनी मिलों को चलवाने के लिये आग्रह करेंगे। मिश्र ने कहा कि देवरिया में 1954 से स्थापित बाबा राघव दास कृषि विद्यालय को कृषि विश्व विद्यालय के रूप में स्थापित कराने का प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा कि इस कृषि कालेज से पढ़कर निकले लोग आज देश में अच्छे पदों पर कार्यकर कृषि क्षेत्र को और आगे ले जा रहे हैं।देवरिया में कृषि विज्ञान केन्द्र भी है। इस कालेज को कृषि विश्व विद्यालय के रूप में स्थापित कराने के लिये वह प्रयास कर रहे हैं और इस बारें कल श्री योगी से आग्रह भी करेंगे।
कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चालू करने के सवाल पर श्री मिश्र ने कहा कि कुशीनगर का हवाई अड्डा लगभग तैयार हो चुका है।इस हवाई अड्डे की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही की थी।इस हवाई अड्डा चलाने में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है।इसके लिये उन्होंने स्वयं तथा कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय और सांसद संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया है।