Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Msk prasad asked Ravindra Jadeja was perfectly fit time of selection - चयन के समय रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट थे: प्रसाद - Sabguru News
होम Sports Cricket चयन के समय रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट थे: प्रसाद

चयन के समय रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट थे: प्रसाद

0
चयन के समय रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट थे: प्रसाद
Msk prasad asked Ravindra Jadeja was perfectly fit time of selection
Msk prasad asked Ravindra Jadeja was perfectly fit time of selection
Msk prasad asked Ravindra Jadeja was perfectly fit time of selection

मेलबोर्न । ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट का वेताल भारतीय टीम प्रबंधन का पीछा नहीं छोड़ रहा है और अब भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि जडेजा आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये चयन के समय पूरी तरह फिट थे।

प्रसाद ने साथ ही न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इस बात से इंकार किया कि टीम प्रबंधन ने उन्हें जडेजा की फिटनेस से अवगत कराया था। भारत दूसरे पर्थ टेस्ट में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा था जिसकी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित विशेषज्ञों ने आलोचना की थी। हालांकि कप्तान विराट कोहली का कहना था कि उन्होंने परिस्थितियों को देखकर चार तेज गेंदबाजों को चुना था।

दूसरी ओर भारतीय कोच रवि शास्त्री का कहना था कि जडेजा को शत प्रतिशत फिट नहीं होने के कारण पर्थ टेस्ट के लिये नहीं चुना गया था। शास्त्री ने यह भी कहा था कि जडेजा को आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले और आस्ट्रेलिया पहुंचने के चार दिन बाद इंजेक्शन दिये गये थे। इन तमाम विवादों के बाद जडेजा को मेलबोर्न के तीसरे टेस्ट के लिये भारतीय एकादश में शामिल किया गया है।

जडेजा को दौरे से पहले और दौरान इंजेक्शन दिये जाने की जानकारी होने के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पहले इंजेक्शन को दिये जाने पर उन्होंने इतना ही कहा,“ यह एक प्रक्रिया है और जब भी स्वास्थ्य संबंधी काेई बात आती है तो हमारे पास एक समूह है जिसमें इस बात को रखा जाता है।”

दूसरे इंजेक्शन पर प्रसाद ने कहा,“ यह सबकुछ फिजियो देखते हैं और उन्होंने इस बात को बयान में साफतौर पर कहा है।” शास्त्री के जडेजा की फिटनेस पर विवादास्पद बयान के बाद बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में बताया था कि जडेजा को दो और 30 नवंबर को इंजेक्शन दिये गये थे लेकिन इससे पहले तक खिलाड़ियों की फिटनेस पर बीसीसीआई की रिपोर्ट में जडेजा की चोट का कोई जिक्र नहीं था।