जयपुर। विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ राजस्थान में सरकारी बैंककर्मी आज हड़ताल पर रहे।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर राजधानी जयपुर में बैंककर्मियों ने पूर्वाह्न ग्यारह बजे अंबेडकर सर्किल स्थिल इलाहाबाद बैंक अंचल कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर इन दोनों बैंकों के बड़ौदा बैंक में विलय के प्रस्ताव का विरोध किया। बैंककर्मियों ने हाथ में तख्तियां लिए इसके विरोध में नारे लगाए और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर अपना विरोध जताया।
इसी तरह प्रदेश के बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर तथा अन्य जगहों पर भी बैंककर्मी हड़ताल पर रहे और उन्होंने विलय के विरोध में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान प्रदेश में करीब पच्चीस हजार बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे। इससे प्रदेश में जहां बैंक उपभोक्ताओं को परेशानी हुई वहीं बैंकों में करीब दस अरब रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ।
उल्लेखनीय है कि बैंक अधिकारियों की यूनियन ने विलय और वेतन संशोधन पर बातचीत को शीघ्र निष्कर्ष पर पहुंचाने को लेकर गत 21 दिसम्बर को भी हड़ताल की थी।