अजमेर। राजस्थान के अजमेर में नवनियुक्त जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकताओं को चरणबद्ध तथा समयबद्ध तरीके से पूरा कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
राज्य सरकार ने मंगलवार रात किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत अजमेर कलेक्टर लगाए गए शर्मा ने पदभार संभालने के बाद आज अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के संकेत भी दिए।
उन्होंने कहा कि अजमेर में स्मार्ट सिटी के कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह एवं तीर्थराज पुष्कर के विकास का भी पूरा ध्यान रखने की बात कही।
इसके साथ ही सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है और जो सामने आएगी, उन्हें निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिल सके।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि अजमेर में पानी की किल्लत है जिसे दूर करने के साथ ही लीकेज की समस्या को भी दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।