चीन में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान हुआवाई के सब-ब्रांड ऑनर ने बुधवार को अपने लेटेस्ट ऑनर वी20 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया था। अनुठे डिजाइन के साथ पेश किए गए इस स्मार्टफोन को अब कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है। इस बात की जानकारी ऑनर इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक दी है। इस ट्विट में कंपनी ने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि ऑनर वी20 को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा।
honor view 20 के फीचर्स
1.ऑनर वी20 में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
2.ऑनर वी20 में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के दो वेरिएंट्स हैं।
3.6जीबी रैम के साथ यह फोन 128जीबी मैमोरी तथा 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
4.ऑनर वी20 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है।
5.पावर बैकअप के लिए ऑनर ने इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।