डाटा सेंटर : आप में से कई लोग सरवर के बारे में जानते होंगे कई फिल्मों में यह आपने किसी मित्र द्वारा या कहीं ना कहीं से आपने सरवर और होस्टिंग के बारे में सुना ही होगा इसके अलावा कई बार आपने यह भी सुना होगा कि सरवर का डाटा सेंटर क्रैश हो गया है या किसी सरवर का डाटा सेंटर कहां है और कहां नहीं डाटा सेंटर का नाम सुनकर आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर डाटा सेंटर है क्या और यह करता क्या है और सरवर का इससे क्या लेना देना इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट में मिलेंगे।
आखिर वेब होस्टिंग होती क्या है
सबसे पहले आपको वेब होस्टिंग के बारे में बता दें कि आखिर वेब होस्टिंग होती क्या है तो आपको बता दें यदि आप कोई वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस पर मौजूदा सारा डाटा किसी ना किसी सरवर पर होता है जहां से आपको इन सभी की जानकारी प्राप्त होती है और आप डाटा को अपलोड और डाउनलोड कर पाते हैं। ऐसे सरवर के वातावरण को वेब होस्टिंग कहते हैं। यह तीन प्रकार की होती हैं जिसके बारे में पिछले आर्टिकल में हम आपको बता चुके हैं लेकिन अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा इसके बारे में और अधिक जान सकते हैं।
जानिए होस्टिंग कितने प्रकार की होती है
डाटा सेंटर होता क्या है
सरवर के बारे में आगे बढ़ते हुए यह बात करेंगे कि आप फ्री डाटा सेंटर होता क्या है तो आपको बता दें हर एक सरवर का एक अपना डाटा सेंटर होता है और कई बार तो किसी सरवर के एक से अधिक डाटा सेंटर भी हो सकते हैं यह सभी चीजें निर्भर करती हैं कि आप किस तरह का सरवर इस्तेमाल कर रहे हैं और उस सरवर पर किस तरह का डाटा मौजूद है और वह कितना जरूरी है और इसके लिए कितनी कीमत खर्च की जा रही हैं डाटा सेंटर से आशय है एक ऐसा बड़ा सरवर जो कि कई छोटे सरवर से जुड़ा रहता है और अपने द्वारा सभी छोटे सरवर को डाटा उपलब्ध कराता है।
सरवर क्रेश हो जाये तो बैकअप कहा मिलेगा
यदि कभी किसी स्थिति में आपका कोई सर्वर क्रैश भी हो जाता है तो इसका रिकॉर्ड आपको डाटा सेंटर पर एक बैकअप फाइल से मिल जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सब कुछ हमेशा ही हो कई बार स्थिति ऐसी भी होती है यदि डाटा सेंटर में किसी प्रकार की समस्या आ जाए जैसे कि डाटा सेंटर में आग लग जाना या डाटा सेंटर का क्रेश हो जाना।
डाटा सेंटर का भी क्रेश हो जाना
या किसी बड़ा वायरस से डाटा सेंटर पर हमला हो जाना आदि ऐसी स्थिति में डाटा सेंटर पर आपको डाटा उपलब्ध नहीं हो पाता लेकिन इस स्थिति में सरवर के लिए एक से अधिक डाटा सेंटर का इस्तेमाल किया गया हो तो आपको दूसरे किसी डाटा सेंटर से आपके डाटा की बैकअप फाइल यानी कॉपी मिल सकती है।
उम्मीद करते हैं आप अब डाटा सेंटर का मतलब समझ गए होंगे यह जानकारी Sabguru News को y2ksolution द्वारा दी गई है जो कि एक जानी मानी वेब होस्टिंग कंपनी है अधिक जानकारी के लिए आप इस कंपनी के सपोर्ट पर भी जुड़ सकते हैं और अपनी सर्वर से जुड़े किसी भी समस्या के लिए यहां पर निवेदन कर सकते हैं यहां आपकी मदद अच्छे तरीके से होगी।
By : Navodit Saini