Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Railways increase lower berth quota for senior citizens, women passengers-रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाया - Sabguru News
होम Delhi रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाया

रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाया

0
रेलवे ने बुजुर्गों, महिलाओं के लिए निचली सीटों का कोटा बढ़ाया

नई दिल्ली। भारतीय रेेलवे ने बुज़ुर्गों तथा गर्भवती एवं 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को नए साल का तोहफा देते हुये उनके लिए आरक्षित कोचों में नीचे वाली बर्थों का कोटा बढ़ा दिया है।

रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता शर्मा वत्स ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती एवं 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को स्लीपर कोच में छह तथा एसी-2 एवं एसी-3 कोचों में नीचे वाली तीन-तीन बर्थों का कोटा निर्धारित था।

रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि अब स्लीपर कोच में छह की बजाय सात, एसी-3 में तीन की जगह चार और एसी-2 में अगर एक से अधिक कोच हैं तो हर कोच में तीन की बजाय चार बर्थ आरक्षित रहेंगी। अगर एसी-2 का एक ही कोच होगा तो पूूर्ववत तीन बर्थ ही आरक्षित होंगी।

वत्स ने कहा कि उपरोक्त वर्ग के यात्रियों के लिए राजधानी एवं दूरंतो एक्सप्रेस गाड़ियाें में एसी-3 कोच में चार की बजाय पांच और एसी-2 में तीन की बजाय चार निचली बर्थ आरक्षित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय एक सप्ताह में लागू हो जाएगा और नए साल से यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

रेलवे ने इसी माह हर उम्र की महिलाओं के लिए कोचों में अलग से भी कोटा निर्धारित किया है। उपरोक्त श्रेणी के अलावा रेलवे ने सभी राजधानी, दुरंतो एवं पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेनों के एसी-3 कोचों में महिला कोटे में छह बर्थ आवंटित कीं हैं। इसका लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा, चाहे वे किसी भी आयु की हों और अकेले यात्रा करें या समूह में।