Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
New Zealand targets 660 against Sri Lanka - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने रखा 660 का लक्ष्य - Sabguru News
होम Sports Cricket न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने रखा 660 का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने रखा 660 का लक्ष्य

0
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने रखा 660 का लक्ष्य
New Zealand targets 660 against Sri Lanka
New Zealand targets 660 against Sri Lanka
New Zealand targets 660 against Sri Lanka

क्राइस्टचर्च । ओपनर टॉम लाथम (176) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 162) के शानदार शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 214 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 585 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तीसरे दिन शुक्रवार को जीत के लिए 660 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया।

न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 585 रन पर घोषित कर दी। टॉम लाथम ने 74 और रॉस टेलर ने 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। टेलर 40 रन बनाकर आउट हुए और उनका विकेट 247 के स्कोर पर गिरा। लाथम ने इसके बाद निकोल्स के साथ चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की। लाथम ने 370 गेंदों पर 176 रन में 17 चौके और एक छक्का लगाया। लाथम का विकेट दुष्मंत चमीरा ने लिया। लाथम टीम के 461 के स्कोर पर आउट हुए। लाथम का यह आठवां टेस्ट शतक था।

निकोल्स ने फिर कोलिन डी ग्रैंडहोम के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 124 रन जोड़े। निकोल्स ने 225 गेंदों पर नाबाद 162 रन में 16 चौके लगाए। निकोल्स का यह चौथा शतक और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। ग्रैंडहोम ने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने 134 रन पर दो विकेट, चमीरा ने 147 रन पर एक विकेट और दिलरुवान परेरा ने 149 रन पर एक विकेट लिया। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं जबकि अभी उसे 636 रन और बनाने हैं।