Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India vs Australia 3rd test match score day 4 - भारत को मेलबोर्न में 37 साल बाद मिली जीत की सुगंध - Sabguru News
होम Breaking भारत को मेलबोर्न में 37 साल बाद मिली जीत की सुगंध

भारत को मेलबोर्न में 37 साल बाद मिली जीत की सुगंध

0
भारत को मेलबोर्न में 37 साल बाद मिली जीत की सुगंध
India vs Australia 3rd test match score day 4
 India vs Australia 3rd test match score day 4
India vs Australia 3rd test match score day 4

मेलबोर्न। भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे दिन शनिवार को नकेल कस दी और अब वह इस मैदान पर 37 साल बाद जीत हासिल करने और चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने से दो विकेट दूर रह गया है।

भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। भारत को पहली पारी में 292 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपने आठ विकेट 258 रन पर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 141 रन की जरूरत है जबकि भारत को मेलबोर्न में 37 साल बाद ऐतिहासिक जीत के लिए मात्र दो विकेट की जरूरत है।

मेलबोर्न मैदान में भारत ने आखिरी बार जीत 1981 में हासिल की थी। इससे पहले मेलबोर्न में भारत ने दिसंबर 1977 में 222 रन से जीत हासिल की थी। भारत यदि जीत हासिल करता है तो उसकी इस मैदान पर यह तीसरी जीत होगी।

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगातार अंकुश लगाए रखा और विकेट झटके। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 82 रन पर तीन विकेट, पहली पारी में छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने 53 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शमी ने 71 रन पर दो विकेट और इशांत शर्मा ने 37 रन पर एक विकेट लिया।

दिन का निर्धारित समय पूरा हो जाने तक ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरे थे और भारत ने आज ही मैच समाप्त करने की उम्मीद में आधे घंटे का समय और लिया जिसमें आठ ओवर फेंके जाने थे। लेकिन तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गजब का जज्बा दिखाते हुए 103 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर भारत की जीत के इन्तजार को बढ़ा दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और आरोन फिंच मात्र तीन रन बनाकर बुमराह की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट छह के स्कोर पर गिरा। जडेजा ने ओपनर मार्कस हैरिस को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 33 के स्कोर पर गंवाया। हैरिस ने 13 रन बनाए।

उस्मान ख्वाजा 59 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद शमी की गेंद पर पगबाधा हो गए। बुमराह ने शॉन मार्श को पगबाधा किया और ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट 114 के स्कोर पर गंवा दिया। शॉन मार्श ने 72 गेंदों पर 44 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने मिशेल मार्श को विराट के हाथों कैच कराया। मिशेल ने 10 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 135 पर गिरा।

ट्रेविस हैड 92 गेंदों में 34 रन बनाने के बाद इशांत शर्मा की गेंद को स्टंप्स पर खेल गए। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 157 पर गिरा। जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत केहाथों लपकवा दिया। पेन ने 67 गेंदें खेल कर 26 रन बनाए। शमी ने मिशेल स्टार्स (18) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 215 रन कर दिया।

जब ऐसा लग रहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेट देगा कि तभी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बल्ले से हाथ दिखाते हुए न केवल अपना पहला अर्धशतक बनाया बल्कि भारत की जीत का इन्तजार पांचवें दिन पहुंचा दिया।

कमिंस ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के साथ नौंवें विकेट की अविजित साझेदारी में 43 रन जोड़ दिए हैं। कमिंस ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उनके अभिवादन में मेलबोर्न मैदान में चारों तरफ तालियां बजीं। स्टंप्स के समय कमिंस 103 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन और लियोन 38 गेंदों में छह रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत अब मैच के अंतिम दिन की सुबह ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट कर जीत अपने नाम करने की कोशिश करेगा।

इससे पहले भारत ने सुबह पांच विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 28 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 83 रन तक ले गए। दोनों ने सुबह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और भारत की पारी को आगे बढ़ाए रखा।

पहली पारी में 76 रन बनाने वाले मयंक दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाने से चार रन दूर रह गए। मयंक ने 102 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। मयंक को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। कमिंस का इस पारी में यह पांचवां विकेट था। भारत का छठा विकेट 83 के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा पांच रन बनाने के बाद सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 100 के स्कोर पर आउट हुए। जडेजा को कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।

पंत के आठवें बल्लेबाज के रूप में 106 के स्कोर पर आउट होते ही कप्तान विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी घोषित कर दी। पंत को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। पंत ने 43 गेंदों पर 33 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

भारत की दूसरी पारी 37.3 ओवर तक चली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस 11 ओवर में 27 रन पर छह विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। हेजलवुड ने 10.3 ओवर में 22 रन पर दो विकेट हासिल किए।